डबल स्कल प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर शगनदीप सिंह ने मानसा का मान बढ़ाया

मानसा, 7 अक्तूबर (बलविंदर सिंह धालीवाल) : मध्य प्रदेश के भोपाल में हुई जूनियर नैशनल रोईंग चैंपियनशिप में पंजाब के नौका वाहकों ने डबल स्कल में चांदी का तगमा जीता है। मानसा के शगनदीप सिंह मान ने यह प्राप्ति कर ज़िले का गर्व बढ़ाया है। वह एशियन गेमों के सोन तगमा जेतू ओलंपियन व अर्जुना अवार्डी स्वर्ण सिंह विर्क के गांव दलेल वाला का रहने वाला है, ने साथी खिलाड़ी अरविंदर सिंह मान निवासी कालेके (बरनाला) के साथ मिल कर यह तगमा राज की झोली में पाया है। दिलचस्प बात यह है कि साधारण किसान परिवार से संबंध रखता शगनदीप 2 वर्ष पहले 8वीं पास कर ट्रक कंडक्टर बन गया था, जिसको विर्क ने हौंसला देकर पहले एथलीट के तौर पर तैयारी करवाई, परन्तु वह सफल नहीं हुआ व गत वर्ष से उसको पंजाब रोईंग क्लब चंडीगढ़ में कोच तेजिंदर सिंह पंजाब पुलिस की निगरानी तने कड़ी मेहनत करवाई खिलाड़ी की माता सुरजीत कौर ने कहा कि उनको आशा थी कि शगनदीप राज की झोली कोई पदक अवश्य पाएगा। उल्लेख करना बनता है कि खिलाड़ी के पिता की मौत होने कारण उसका लालन-पालन उसके चाचा ने किया था। उधर, ज़िले के खेल क्लबों के पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों में तगमा जीतने की खुशी पाई जा रही है। उनका कहना है कि मानसा ज़िले के खिलाड़ी नौका वाहक के तौर पर देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं, इसलिए ज़िले के गांव बनांवाली थर्मल प्लांट की झीलों में रोईंग क्लब बनाया जाए ताकि यहां के खिलाड़ी आसानी से सिखलाई हासिल कर सकें।