नजीब अहमद मामला : सीबीआई को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति

नई दिल्ली, 08 अक्तूबर - दो साल से जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद के मामले में हाईकोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए सीबीआई को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि नजीब की मां निचली अदालत में अपनी बात रख सकती हैं, जहां रिपोर्ट दायर की गई है। अदालत ने कहा यदि नजीब अहमद की मां स्थिति रिपोर्ट चाहती हैं तो उन्हें निचली अदालत जाना होगा।  पीएचडी का छात्र नजीब अहमद अक्तूबर 2016 से लापता है। उसकी मां ने प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर उसे तलाश कराने की गुहार लगाई थी।