प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र शब्दावली का प्रयोग कांग्रेस की घटिया सोच : मलिक

लुधियाना, 8 अक्तूबर (भूपिंद्र बैंस) : पंजाब भाजपा के प्रधान और राज्य सभा सदस्य श्वेत मलिक ने यहां भाजपा के नए जिला प्रधान जतिंद्र मित्तल के पद सभालने के बाद पूर्व प्रधान रविंद्र अरोड़ा के घर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जो कांग्रेसियों द्वारा प्रधानमंत्री को चोर कहा जा रहा है और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। यह कांग्रेस की घटिया सोच और बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं बल्कि वह एक संवैधानिक पद है, जिसका सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का फर्ज बनता है। मलिक ने कहा कि कैप्टन ने अपने अब तक के कार्यकाल में युवाओं को मोबाईल फोन देने, किसानों के कर्जे माफ करने, पैंशनें न बढ़ाने, शगुन स्कीम में बढ़ौतरी करने के अलावा पंजाब के व्यवसायियों और व्यापारियों के साथ पांच रूपये बिजली की यूनिट के बजाए दस रूपये प्रति यूनिट बिजली देकर धोखा किया है। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा के 350 सांसद, 1500 विधायक, 200 मेयर और 19 राज्यों में इसकी सरकार है। जबकि कांग्रेस के पास इतने भी सांसद नही है कि वह विपक्ष का रूतबा प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि 2019 में  देश में भाजपा की पुन: सरकार बनेगी और कांग्रेस का मुकम्मल सफाया हो जाएगा। इस मौके गुरदेव शर्मा देवी प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष, जीवन गुप्ता राज्य उपप्रधान, अनिल सरीन, राकेश राठौर व प्रवीण बांसल दोनों पंजाब महासचिव, रविंद्र अरोड़ा पूर्व जिला भाजपा प्रधान, रजनीश धीमान, एडवोकेट राकेश भाटिया व अन्य उपस्थित थे।