चीनी में ज्यादा तेजी नहीं


नई दिल्ली, 9 अक्तूबर (एजैंसी) ग्राहकी निकलने से एक माह के दौरान  चीनी के भाव 300 रुपए प्रति क्विंटल के लगभग बढ़ गये। भविष्य में और ज्यादा तेजी की संभावना नहीं है। उत्पादन अधिक होने के बावजूद मिलों द्वारा भाव बढ़ाकर सेल दिए जाने तथा त्यौहारी मांग निकलने से एक माह के दौरान मिल डिलीवरी के भाव 3100/3320 रुपए बढ़कर 3260/3460 रुपए तथा हाजिर में इसके भाव 3300/3375 से बढ़कर 3600/3780 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। हालांकि चीनी का उत्पादन 2017-18 में देश में चीनी का उत्पादन 322 लाख टन हुआ था। जबकि चीनी की खपत 255 लाख टन के लगभग है। उत्पादन अधिक होने के कारण चीनी की कीमतें दबाव में रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सप्लाई अधिक होने के कारण चीनी की कीमतें नीचे रही। जिसके कारण निर्यात भी नगण्य रहा। हालांकि पिछले काफी समय से चीनी उद्योग की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए चीनी के आयात पर दो गुणा आयात शुल्क लगा दिया गया।