शिक्षा सुधार पर खर्चे जाएंगे एक हज़ार करोड़ : सोनी


श्री मुक्तसर साहिब, 9 अक्तूबर (रणजीत सिंह ढिल्लों) : पंजाब सरकार इस वर्ष दौरान शिक्षा सुधारों पर एक हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है, ताकि बच्चों की अच्छी शिक्षा से प्रदेश के उज्जवल भविष्य को यकीनी बनाया जा सके। यह शब्द पंजाब के शिक्षा, स्वतंत्रता सैनानी, पर्यावरण विभाग के मंत्री ओपी सोनी ने आज अकाल अकैडमी श्री मुक्तसर साहिब के सिल्वर जुबली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्राईमरी शिक्षा सुधार को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। स्कूलों में अध्यापकों की कमी पूरी की जा रही है। स्कूलों में स्मार्ट कक्षा रुम बनाए जा रहे हैं और शिक्षा को आधुनिक तकनीकों के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने छोटे बच्चों में नैतिक कदरों-कीमतों पर आधारित शिक्षा पर ज़ोर डाला। उन्होंने अकाल अकैडमी के प्रबंधकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस समय पंजाब सहित विभिन्न प्रदेशों में 121 अकैडमियां चल रही है, जिनमें 60 हज़ार विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। इस पहले कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब के चेयरमैन डा. खेम सिंह गिल सेवानिवृत्त उप कुलपति पीएयू ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और अकैडमियों सम्बंधी विस्तार सहित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाबा इकबाल सिंह की सरप्रस्ती में विभिन्न प्रदेशों में अकाल अकैडमियां शिक्षा बांट रही है। प्रिंसीपल सिंबलप्रीत कौर ग्रेवाल ने कहा कि इस अकैडमी के बच्चे नैशनल व अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। इस समय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस समय शिक्षा, खेल व अन्य उपलब्धियां में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया। इससे पहले नहरी विश्राम घर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि विभिन्न सोसायटियों में तैनात किए अध्यापकों को शिक्षा विभाग में रैगूलर करने का फैसला इन अध्यापकों की सहमति के साथ लिया गया था और 94 फीसदी अध्यापकों ने इस सम्बंधी सहमति दी थी। उन्होंने कहा कि चाहे लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान करने की आज्ञा नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से 9000 अध्यापकों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इन अध्यापकों ने तो 10300 रुपए के बेसिक वेतन पर पक्के होने की सहमति प्रगट की थी, लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई वाली सरकार ने इन अध्यापकों को विभाग में रैगूलर करने समय 15000 रुपए वेतन देने का फैसला किया है। ओपी सोनी ने प्रदर्शनकारियों को अपील की कि वह तुरंत स्कूलों में अपनी ड््यूटी पर पहुंचें। श्री मुक्तसर साहिब पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायका बीबी करन कौर बराड़ व ज़िलाधीश एमके अरविंद कुमार ने उनका स्वागत किया। इस समय कांग्रेस पार्टी के महासचिव हरचरन सिंह सोथा, एसपी (डी) रणबीर सिंह, डीएसपी तलविंन्द्रजीत सिंह, नायब तहसीलदार चरनजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मलकीत सिंह खोसा आदि उपस्थित थे।