कोरियर विस्फोट का आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में


मोगा, 9 अक्तूबर (गुरतेज सिंह): गत 26 सितम्बर को स्थानीय शहर के चैम्बर रोड पर सूद कोरियर सर्विस की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा करवाए गए कोरियर में अचानक विस्फोट हो गया था, जिसके दौरान कोरियर दुकान का मालिक विकास सूद गम्भीर रूप से घायल हो गया था और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए कोरियर के पते पर भूपेश राजेआणा पटियाला गेट निवासी संगरूर के पास जब पहुंच की तो भूपेश राजेआणा को उपरोक्त सी.सी.टी.वी. कैमरों में से तस्वीरें दिखाई थीं और उन्होंने ही तस्वीरें देने के बाद मौजूदा ओडिशा निवासी राजवीर राजेआणा की पहचान की थी और मोगा पुलिस की एक विशेष टीम डी.एस.पी. हरिंदर सिंह डोड के नेतृत्व में ओडिशा गई जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस की सहायता से उक्त तस्वीर वाला राजवीर राजेआणा को गिरफ्तार कर लिया और मोगा लाकर  पुलिस ने उसे 5 दिन के रिमांड पर लिया था और आज रिमांड खत्म होते ही थाना सिटी साऊथ के एस.एच.ओ. जतिंदर सिंह ने उसे सी.जे.एम. न्यायाधीश विक्रमजीत सिंह की अदालत में भेज दिया जहां अदालत ने उसे 14 दिन के लिए ज्यूडीशियल अदालत भेजने के आदेश दिए।