मोदी ने किसानों का कज़र् माफ नहीं किया : राहुल


धौलपुर, 9 अक्तूबर (एजेंसी) : राजस्थान में कांग्रेस द्वारा अगली सरकार बनाने की घोषणा करते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों एक भी पैसे का कर्ज माफ नहीं किया। भाजपा की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ धौलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने किसानों के कर्ज पर एक शब्द भी नहीं बोला। गांधी ने कहा, ‘‘चुनाव से एक महीने पहले, राजे कहती हैं कि वह किसानों को मुफ्त बिजली देंगी। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह पिछले साढ़े चार सालों से क्या कर रही थीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपके प्रधानमंत्री ने किसानों का एक भी पैसे का कर्ज माफ नहीं किया। जब विपक्ष ने उनसे ऋण माफ करने की मांग की तो उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला।’’ उन्होंने राफेल सौदे को लेकर भाजपा नीत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने ऑफसेट करार सरकारी कंपनी को देने के बजाए एक निजी कंपनी को दे दिया। सरकारी कंपनी को करार देने से हज़ारों इंजीनियरों के लिए नौकरियां पैदा होतीं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस राज्य में अगली सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए कड़ी मेहनत की है और साथ मिलकर काम किया है।