योगी की मंत्री रीता बहुगुणा के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट


लखनऊ, 9 अक्तूबर (वार्ता) : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक अदालत ने मंगलवार को राज्य की पर्यटन एवं महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ 2010 में दर्ज एक पुराने मामले में गैर ज़मानती वारंट जारी किया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन के मामले में अदालत ने श्रीमती जोशी के खिलाफ कई ज़मानती वारंट जारी किये मगर वह कभी भी इस मामले को लेकर न्यायालय में हाजिर नही हुई।  विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने मंगलवार को गैर-जमानती वारंट जारी करते हुये कहा कि यह मामला 2011 से लंबित था। न्यायालय ने 14 फरवरी 2011 को इस मामले में समन जारी किया था और बाद में ज़मानती वारंट जारी किया गया।