लिवाली से बाज़ार में तेजी, सेंसेक्स 461 अंक उछला, बैंकिंग, आटो, धातु शेयरों में तेज़ी 


मुंबई, 10 अक्तूबर (भाषा) : घटे भाव पर लिवाली और डालर के मुकाबले रुपये में सुधार से देश के शेयर बाजारों में आज तेज़ी का रुख रहा। बैंकिंग,आटो और धातु शेयरों में निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाज़ार का सेंसेक्स 461 अंक उछलकर 34,760.89 अंक पर बंद हुआ। बाजार में गिरावट के बाद बुधवार को निवेशकों की लिवाली का जोर रहा। लिवाली समर्थन से कारोबार के दौरान करीब करीब सभी सूचकांक सकारात्मक रुख में रहे। नकदी संकट से जूझ रही गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) को संकट से उबारने के लिए स्टेट बैंक के आगे आने से भी कारोबारी धारणा को बल मिला। स्टेट बैंक ने एनबीएफसी की 45,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां खरीदने का फैसला किया है। आईएल एण्ड एफएस समूह की कंपनियों के विभिन्न देनदारियों में असफल होने से एनबीएफसी क्षेत्र की कंपनियां दबाव में थी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज लिवाली समर्थन से कारोबार के दौरान 34,858.35 अंक की ऊंचाई छूने के बाद 461.42 अंक यानी 1.35 प्रतिशत बढ़कर 34,760.89 अंक पर बंद हुआ। व्यापक आधार वाला निफ्टी भी एक बार फिर से 10,400 अंक से ऊपर निकल गया। कारोबार के दौरान यह 10,482.35 अंक की ऊंचाई छूने के बाद समाप्ति पर 159.05 अंक यानी 1.54 प्रतिशत ऊंचा रहकर 10,460.10 अंक पर बंद हुआ। जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा,‘बाजार अत्यधिक बिकवाली के बाद आज सकारात्मक दायरे में पहुंचा है। वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों की इसमें अग्रणी भूमिका रही। साथ ही रुपये की स्थिति में सुधार का भी असर रहा। रिज़र्व बैंक के खुले बाज़ार से सरकारी बांड खरीदने का भी धारणा पर असर रहा। इससे बाज़ार में नकदी की उपलब्धता बढ़ेगी।’ आज कारोबार के दौरान रुपया डालर के मुकाबले 34 पैसे सुधरकर 74.05 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। वैश्विक बाज़ारों में भी कुछ राहत रही। अमरीकी डालर और अमेरिका बांड बाजार में प्रतिफल नरम होने से मुद्रा बाज़ार में नरमी रही।
इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में ब्रेंट क्रुड तेल का भाव 84.30 डालर प्रति बैरल के ईद गिर्द चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से मंदी की मार झेल रहे वित्त एवं बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में आज लिवाली का जोर रहा। यस बैंक, स्टेट बैंक, मारुति सुजूकी, टाटा स्टील में घटे भाव पर लिवाली का जोर रहा। एनबीएफसी कंपनी दीवाल हाउसिंग का शेयर 16.08 प्रतिशत चढ़ गया। श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 13.48 प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस में 9.91 प्रतिशत की तेजी रही। बंधन बैंक में 5.60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। विमानन क्षेत्र की कंपनियों के शेयर भी मांग में रहे। 
विमान ईंधन में उत्पाद शुल्क कटौती की रिपोर्ट से इनके शेयर मांग में रहे। जेट एयरवेज, स्पासइजेट और इंटर ग्लोब एवियेशन के शेयरों में 7.78 प्रतिशत तक की तेजी रही। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एक्सिस बैंक मे सबसे ज्यादा 6.62 प्रतिशत की वृद्धि रही। इसके बाद स्टेट बैंक में 5.88 प्रतिशत की वृद्धि रही। मारुति सुजूकी का शेयर 4.77 प्रतिशत, यस बैंक 4.44 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 4.18 प्रतिशत, वेदांता 2.86 प्रतिशत, कोटक बैंक 2.66 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 2.44 प्रतिशत बढ़ गया। इसके विपरीत इन्फोसिस, टीसीएस, सन फार्मा, विप्रो और कोल इंडिया के शेयरों में 2.38 प्रतिशत तक की गिरावट रही। आईटी और प्रौद्योगिकी समूह का सूचकांक गिरावट में रहे।