डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे सुधरा  


नई दिल्ली, 10 अक्तूबर (भाषा) : वैश्विक स्तर पर अमरीकी मुद्रा में कमजोर रुख के बीच निर्यातकों की बिकवाली से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 23 पैसे सुधर कर 74.16 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। डीलरों ने कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से वित्तीय प्रणाली में 12,000 करोड़ रुपये डालने के फैसले से भी रुपये को समर्थन मिला है। इसके अलावा, घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त से भी रुपये को बल मिला। सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 110.20 अंक यानि 0.31 प्रतिशत बढ़कर 34,409.67 अंक पर पहुंच गया। बैंकों एवं निर्यातकों की ओर से अमरीकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया शुरुआती कारोबार में 23 पैसे चढ़कर 74.16 रुपये पर प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को रुपया 33 पैसे गिरकर 74.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।  तात्कालिक आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,526 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 1,242 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।