मज़बूत वैश्विक रुख से वायदा कारोबार में चांदी चढ़ी


नई दिल्ली, 10 अक्तूबर (भाषा): वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में मजबूत रुख के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी 72 रुपये बढ़कर 38,716 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी नवंबर डिलीवरी 72 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 38,716 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमें 52 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, दिसम्बर में डिलीवरी वाली चांदी 62 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत बढ़कर 38,682 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसमें 312 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी में तेजी रही।