कनाडा में विपक्ष के नेता एंड्रयू शीर श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक


अमृतसर, 10 अक्तूबर (राजेश कुमार) : श्री हरिमंदिर साहिब में कनाडा सरकार में विपक्ष के नेता और कंजरवेटिव पार्टी के प्रमुख एंड्रयू शीर अपनी पत्नी जिल शीर के साथ माथा टेकने पहुँचे। इस दौरान उनके साथ कनाडा के सांसद बोब सरोआ के अलावा रमोना सिंह, बोब दोसांझ तथा बिक्रमजीत सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर एंड्रयू ने परिक्रमा की और गुरु घर में माथा टेका। उन्होंने सिख इतिहास के बारे में जानकारी भी हासिल की। सूचना केन्द्र में शिरोमणि कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने एंड्रयू शीर का स्वागत किया और उनको सिरोपा, श्री हरिमंदिर साहिब का माडल भेंटकर सम्मानित किया। बातचीत दौरान शीर ने कहा कि सिख कौम का कनाडा की तरक्की में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब दुनिया का खूबसूरत स्थान व रुहानियत का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि यहां आकर उनको बहुत अच्छा महसूस हुआ है और वे भविष्य में भी यहां आना चाहते हैं। इस मौके पर अंतरिंग कमेटी सदस्य रविंदर सिंह, धर्म प्रचार कमेटी सदस्य सुखवरश सिंह पन्नू, सचिव दिलजीत सिंह बेदी, मैनेजर जसविंदर सिंह, सुखमिंदर सिंह, परमजीत सिंह आदि मौजूद थे।