जलियांवाला बाग के शहीदों को मिलेगा सम्मान : तरलोचन सिंह


अमृतसर, 10 अक्तूबर (सुरिन्द्र कोछड़): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नियुक्त किए गए जलियांवाला बाग नैशनल मैमोरियल ट्रस्ट के नए ट्रस्टी तरलोचन सिंह ने कहा है कि जलियांवाला बाग में ब्रिटिश पुलिस की गोलियों का निशाना बनने वाले देश के आम नागरिकों सहित इस घटनाक्रम का बदला लेने वाले शहीद ऊधम सिंह को ‘शहीद’ के रूप में जल्द मान्यता दी जाएगी। वर्णनीय है कि जलियांवाला बाग स्मारक में 13 अप्रैल 1919 को ब्रिटिश पुलिस की गोलियों का निशाना बने निर्दोष नागरिकों को ‘साधारण लोग’ कहकर सम्बोधित किया गया है। इसके अलावा शहीद-ए-आज़म ऊधम सिंह को ‘शहीद’ लिखने की बजाय स्मारक में स्थापित की गई शहीदी चित्रकला गैलरी में शहीद ऊधम सिंह की हिन्दू-सिख वेशभूषा वाली 2 तस्वीरों सहित स्मारिका हाल के शो केस में रखी उनकी अस्थियों की राख वाले कलश के साथ रखी तख्ती पर केवल ‘ऊधम सिंह की अस्थियां’ लिखा गया है। इस संबंधी ‘अजीत समाचार’ द्वारा प्रमुखता से मामला सामने लाने की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए तरलोचन सिंह ने कहा कि स्मारक में शहीदों को सम्मान देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। ज़लियांवाला बाग घटनाक्रम में कितने लोग मारे गए और कितने ज़ख्मी हुए, के बारे पूछने पर तरलोचन सिंह ने कहा कि इतिहासकारों की मार्फत यह जांच जल्द मुकम्मल करवाने के साथ-साथ घटनाक्रम में शहीद होने वाले लोगों के नाम स्मारक के अंदर दीवारों पर लिखे जाएंगे। उधर दूसरी ओर ट्रस्ट के नए चुने गए ट्रस्टी श्वेत मलिक जोकि राज्यसभा सदस्य व भाजपा के पंजाब अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि ज़लियांवाला बाग के नरसंहार को समर्पित इस वर्ष देशभर के शहरों में मनाए जाने वाले शताब्दी समारोहोें पर 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसके साथ ही उक्त शहीदी स्मारक के नवनिर्माण पर भी करोड़ाें रुपए खर्च किए जाएंगे। मलिक ने बताया कि उन्होंने अपने निजी फंड में से 10 लाख रुपए जारी कर इस बाग में कुछ कार्य करवाए हैं और अब उनका ट्रस्टी नियुक्त किए जाने पर लक्ष्य समूचे जलियां वाला बाग की नुहार बदलने का रहेगा।