कैप्टन द्वारा नशों की समस्या से निपटने के लिए संयुक्त यत्नों का न्यौता


चंडीगढ़ 10 अक्तूबर (अ.स) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने नशों की कुरीति के विरुद्ध सांझी लड़ाई लडने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र के नशों और अपराध संबंधी द़॒तर (यू.एन.ओ.डी.सी.) के लगातार सहयोग और मदद की माँग की है। उन्होंने कहा कि नशों की समस्या अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। आज यहां यू.एन.ओ.डी.सी. द्वारा ‘अफगानिस्तान के नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ निपटने में व्यापक पहुंच अपनाने’ संबंधी तीन दिवसीय क्षेत्रीय वर्कशाप के उद्घाटन के अवसर पर अपने मुख्य भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में नशों की तस्करी सिर्फ व्यापारिक हितों के लिए नहीं बल्कि इससे भी अधिक एक गहरी साजिश के अंतर्गत राज्य को इस्तेमाल किया जा रहा है। इस वर्कशाप का संचालन यू.एन.ओ.डी.सी. के दक्षिणी एशिया के क्षेत्रीय द़॒तर के सरगे कैपीनोस ने किया। मुख्यमंत्री ने भरोसा ज़ाहिर किया कि उनकी सरकार नशों के कारोबार को जड़ से उखाड़ देगी। उन्होंने इस कुरीति से निपटने के लिए एक टीम के तौर पर काम करने का न्योता देते हुए कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यू.एन.ओ.डी.सी. अहम भूमिका अदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि यू.एन.ओ.डी.सी. नशों के कारोबार की बड़ी मछलियों की पहचान करके राज्य की मदद कर सकती है।