कठुआ दुष्कर्म मामलार् हथकड़ियों को लेकर हुई बहस


पठानकोट, 10 अक्तूबर (चौहान, शर्मा) : पठानकोट की ज़िला व सैशन अदालत में चल रहे कठुआ दुष्कर्म व हत्याकांड मामले में आज 88वें गवाह क्राइम ब्रांच जम्मू के हैड कांस्टेबल मनजूर हुसैन हाजिर हुए। उन्होंने खतौली, मुजफराबाद से कथित दोषी विशाल के संबंध में फुटेज अदालत में गवाही के तौर पर पेश किये थे। उनकी गवाही हुई और उस पर बचाव पक्ष के वकीलों ने जिरहा की। आज कल अदालत में एक गवाह के पेश होने के कारण गवाही प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो रही है। सरकारी पक्ष की तरफ से इस मामले के सारे दोषियों को सुरक्षा के मद्देनजर गुरदासपुर जेल में ले जाने और कोर्ट में वापिस लाने के लिये हथकड़ियां लगाने के लिये अर्जी दी गई थी। जिस पर अदालत ने जांच पड़ताल कर रिपोर्ट ऐडीजीपी (सुरक्षा) को अदालत में पेश करने के लिये कहा था। उस ऊपर भी आज बहस हो गई है और इस पर फैसला 11 अक्तूबर को सुनाये जाने की उम्मीद है। याद रहे कि कठुआ (जम्मू कश्मीर) पुलिस इन कथित दोषियों को हथकड़ियां लगा कर लाया व ले जाया गया था। बचाव पक्ष के वकीलों के एतराज के बाद अदालत ने हथकड़ियां न लगाने के आदेश दिये थे।