बाघा से भारत आने वाली मालगाड़ी में 18 पैकेट हैरोइन बरामद


अटारी, 10 अक्तूबर (अ.स.) : पाकिस्तान-भारत अंतर्राष्ट्रीय रेल लाईन पर स्थित पाकिस्तानी रेलवे स्टेशन बाघा में पाकिस्तानी कस्टम द्वारा अचानक तलाशी आप्रेशन करते भारत आने वाली मालगाड़ी में लगभग 18 पैकेट हैरोइन बरामद की गई जो भारत भेजी जानी थी। सूत्रों केअनुसार पाकिस्तान से भारत आने वाली मालगाड़ी जब भारत आने की तैयारी में थी तो पाकिस्तान कस्टम के बाघा स्थित अतिरिक्त कमिशनर की अगुवाई में एकदम आप्रेशन करते हुए भारत भेजने के लिए छुपाकर रखी 18 किलो हैरोइन बरामद किए जाने की चर्चा है। इसकी अधिकारिक तौर पर बेशक किसी भारतीय अधिकारी ने पुष्टि नहीं की पर उन्होंने इतना बताया कि उनको भी इस तरह की कुछ जानकारी तो जरूर मिली है पर वह दूसरे देश के विभाग बारे स्पष्ट पुष्टि नहीं कर सकते। इस उपरांत भारत आने वाली गाड़ी को क्लेरिंग न देते हुए भारत नहीं भेजा गया।