नोटबंदी, जीएसटी और रक्षा खरीद का कैग ऑडिट होना चाहिए : खडग़े  


नई दिल्ली, 10 अक्तूबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने आज कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को नोटबंदी, जीएसटी और रक्षा खरीद जैसे फैसलों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराने से नहीं बचना चाहिए। संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के प्रमुख खडग़े ने सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) वाली परियोजनाओं की कैग द्वारा ऑडिट की पैरवी करते हुए यह भी कहा कि आईएलएंडएफएस से जुड़े घटनाक्रमों से यह साबित होता है कि छानबीन की कमी के कारण देश की वित्तीय व्यवस्था जोखिम में पड़ सकती है। 'महालेखाकारों के सम्मेलनÓ में खडग़े ने कहा कि कैग को अधिक स्वतंत्रता होनी चाहिए ताकि वह व्यापक उत्तरदायित्व निभाने के अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करना जारी रख सके। दरअसल, राफेल विमान सौदे के मामले को कांग्रेस कैग के पास ले गई है।  इसका हवाला देते हुए खडग़े ने कहा कि कैग के ऑडिट के आधार पर जो भी नतीजे आएंगे वो सरकार को जवाबदेह ठहराएंगे।