संत रामपाल मामले पर फैसला आज, हिसार किले में तब्दील

नई दिल्ली,11 अक्तूबर - हिसार के सतलोक आश्रम मामले में जेल में बंद बाबा रामपाल के खिलाफ फैसला आज आना है। इसको देखते हुए हिसार और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान कोर्ट से तीन किलोमीटर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। हिसार जिले को किले में तब्दील कर दिया गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से हिसार आने वाली ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। रामपाल पर 24 अगस्त को फैसला आना था, लेकिन राम रहीम के मामले को देखते हुए सुरक्षा कारणों से इसे टाल दिया गया और अब आज इस पर फैसला सुनाया जाएगा।