सांझा अध्यापक मोर्चा ने पंजाब सरकार के नोटिफिकेशन को बताया शर्मनाक

संगरूर,11 अक्तूबर - (धीरज पशोरिया) - पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन को शर्मनाक बताते हुए सांझा मोर्चा के नेता और गवर्नमैंट टीचर्ज यूनियन के राज्य प्रधान सुखविन्दर सिंह चाहल ने कहा कि सरकार की ओर से एसएसए /रमसा अध्यापकों को पूरे वेतन पर रेगुलर करने की मांग मानने के बाद यह पूछना कि उन 42,800 रुपए प्रति महीना वेतन पर सोसायटी अधीन काम करना है या 15,000 रुपए महीना वेतन पर रेगुलर सरकारी अध्यापकों में फुट डालने की कोई चाल है। उन्होंने बताया कि आज शाम पंजाब के सभी मंत्रियों और विधायकों के घरों की ओर मार्च कर उनको चुनाव के दौरान वायदे याद करवाये जायेंगे।