मलाबार गोल्ड एंड डायमंड ने आज लुधियाना में खोला अपना 225वां स्टोर

लुधियाना, 12 अक्तूबर (जुगिंद्र अरोड़ा): मलाबार गोल्ड एंड डायमंड जो विश्व की अग्रणी ज्यूलरी रिटेलरों में से एक है, आज लुधियाना में के रानी झांसी रोड स्थित अपना पहला स्टोर और समूह का 225वां स्टोर खोला गया, जिसका उद्घाटन जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने किया। इस मौके मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के चेयरमैन श्री एम.पी. अहमद, एम.डी. इंडिया श्री ओ. एशहर, ग्रुप एग्जीक्यूटिव श्री के.पी. सालाम, रिजनल हैड श्री सीराज पी.के. विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री अहमद ने बताया कि इस स्टोर की शुरूआत विशेष योजना तहत 10 हजार रुपये की सोने की खरीद पर एक सोने का सिक्का और 10 हजार रुपये के डायमंड की खरीददारी पर 2 सोने के सिक्के दिये जायेंगे। इस मौके श्री एम.पी. अहमद ने बताया कि मालाबार अपनी 25वीं वर्षगांठ पर अपने स्टोरों की संख्या तीन गुणा करते हुए इनकी संख्या अगले 5 वर्षों में 750 करने का लक्ष्य है और अपनी वार्षिक टर्नओवर 6.16 बिलीयन यू.एस. डालर से 2023 तक 6.85 यू.एस. डालर करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में मालाबार समूह के आऊटलैट भारत, मिडल ईस्ट, साऊथ एशिया व अमरीका के 10 देशों में स्थापित हैं। मालाबार की योजना है कि वह अब उत्तरी व सैंट्रल भारत के टीयर-1 और टीयर-2 शहरों में विस्तार करे। इसके अलावा मालाबार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बंगलादेश, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, कैनेडा, ईजपट और टर्की में व्यापारिक विस्तार करेगा। इस मौके अभिनेता अनिल कपूर ने बातचीत करते हुए कहा कि मालाबार द्वारा खोले जाते हर नये स्टोर पर जाना उन्हें अच्छा लगता है और समूह एक परिवार की तरह है। इस मौके पर उन्होंने शो रूम खोलने मौके खरीददारी करने वाले ग्राहकों को ज्यूलैरी भी भेंट की।