कोटकपूरा व बहबल कलां गोलीकांड की जांच शुरू

फरीदकोट, 12 अक्तूबर (जसवंत सिंह पुरबा) : विगत समय में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के पश्चात सिख संगठनों में कोटकपूरा व बहबल कलां में शुरू किए गए संघर्ष दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली की जाँच हेतु कैप्टन सरकार द्वारा नई स्थापित की गई विश्ेष जांच टीम ने आज फरीदकोट आकर कोटकपूरा व बहबल कलां का दौरा किया। जाँच टीम के प्रमुख प्रबोध कुमार ए.डी.जी.पी. पंजाब के नेतृत्व में टीम अरुणपाल सिंह आईजी., सतेंद्र सिंह आईपीएस व भुपेंद्र सिंह डिप्टी कमांडैंट ने फरीदकोट में इन घटनाओं से सबंधित थाना मुखियों से इन घटनाओं सबंधी जानकारी हासिल की। यह जाँच टीम दो घटनाओं के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रही है। इस टीम ने अपनी अंतिम रिर्पोट 14 नवंबर तक माननीय पंजाब एण्ड हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल करनी है। प्रबोध कुमार ने आज यहां बताया कि विशेष जाँच टीम इन मामलों के नतीजों को सामने लाएगी। ज्ञात हो कि पंजाब सरकार द्वारा जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिर्पोट पर चार पुलिस अधिकारियों समेत 9 पुलिस कर्मचारियों पर इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार मानते हुए अपराधिक मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई थी। जब पंजाब विधान सभा में आयोग की यह रिपोर्ट पेश की गई तो पंजाब सरकार ने इस की जाँच सी.बी.आई. से करवाने की घोषणा की थी। बाद में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के दबाव में इन घटनाओं की जाँच हेतु उक्त विशेष जाँच टीम बनाई।