पंजाब की मक्की की रोटी व सरसों का साग-मक्खन उनकी तंदुरुस्ती का राज : अनिल कपूर 

लुधियाना, 12 अक्तूबर (सुधीर अग्निहोत्री): प्रसिद्ध बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि उनकी तंदुरूस्ती व स्वास्थ्य का राज उनकी माँ के हाथों से बनी मक्की की रोटी, सरसो का साग, मक्खन आदि पंजाबी खाना है। उल्लेखनीय है कि बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर आज सायं लुधियाना के रानी झांसी रोड पर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड स्टोर का उदघाटन करने विशेष रूप से पहुंचे थे। संवाददातायों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है तथा पंजाबी खुशकिस्मत है क्योंकि वह खुले व हवादार माहौल में सांस लेते हैं, जबकि मुम्बई में अधिकतम क्षेत्र तंग गलियों वाला है। पूछे सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि उनकी नई फिल्म उनकी ही बेटी सोनम के साथ आ रही है जिसको लेकर वह बहुत उत्साहित है। वहीं पर उनका बेटा हर्षवर्दन कपूर भी प्रसिद्ध खिलाड़ी पर आधारित बायोपिक फिल्म में अभिनेय करेगा।  उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी जिस भी फिल्म में पंजाबी टच दिया गया है वह सुपर-डुपर हुई है। बालीवुड अभिनेता नाना पाटेकर व अभिनेत्री तन्नु श्री दत्ता के विवादग्रस्त मामले संबंधी पूछे सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए तथा इस मामले में अन्याय होना चाहिए तथा वह सच्चाई के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि अगर उनको किसी अच्छी कहानी वाली पंजाबी फिल्म का ऑफर आया तो वह ज़रूर करेंगे, साथ में उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके घर में उनके माता-पिता अभी भी पंजाबी बोलते है। पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वैसे तो उनको अपनी हर फिल्म से प्यार है लेकिन वह जहां भी जाते है लोग उनकी प्रसिद्ध फिल्म नायक की तारीफ करते है तथा उसके बारे में सवाल पूछते है।