जम्मू-कश्मीर : निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए 96 वार्डों में वोटिंग जारी

श्रीनगर,13 अक्तूबर - जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। जम्मू संभाग में केवल सांबा जिले की चार कमेटियों के लिए चुनाव हो रहा है। कश्मीर में अनंतनाग व बारामुला जिले की तीन कमेटियों तथा श्रीनगर नगर निगम के 20 वार्ड के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कुल 96 वार्ड के लिए 365 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। तीसरे चरण में कुल 193990 मतदाता सुबह छह से शाम चार बजे तक वोट डालेंगे। चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इनमें से कश्मीर में 222 व जम्मू संभाग में 19 केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। यहां अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। इसके साथ ही मतदान वाले इलाकों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।