सोना में 500 की और तेज़ी संभव

नई दिल्ली, 13 अक्तूबर (एनएनएस) वैश्विक बाजारों के तेज समाचार आने से हाल ही में सर्राफा बाजार में सोने के भाव 650 रुपए के लगभग प्रति 10 ग्राम बढ़ गये। भविष्य में भी 500 रुपए की और तेजी आ सकती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1188 से बढ़कर 1220 डॉलर प्रति औंस हो जाने तथा आभूषण निर्माताओं की मांग से अक्तूबर माह के दौरान सर्राफा बाजार में सोने के भाव 650 रुपए उछलकर किलोबार 31970 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 32120 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गये। सप्लाई कमजोर होने से आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 100 रुपए बढ़कर  24600 रुपए हो गये। उक्त अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपए  की कीमतों में 72.80 घटकर 73.68 रुपए रह गये।  मुंबई सर्राफा बाजार में भी ग्राहकी निकलने से सोना 700 रुपए बढ़कर स्टैंडर्ड 31600 तथा बार के भाव 31750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गये। कोलकाता सर्राफा बाजार में भी आभूषण निर्माताओं की मांग से  सोने 24 कैरेट के भाव 31870 रुपए तथा 22 कैरेट के भाव 30235 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गये। हालांकि उक्त अवधि के दौरान कच्चे तेल की कीमतों 73.53 से घटकर 71.59 डालर प्रति बैरल रह गये।  सरकार द्वारा  सोने की टैरिफ दर भी 385 की बजाय 381 डॉलर प्रति 10 ग्राम  प्रति 10 ग्राम कर दी गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन की कीमतों मे चल रही उठापटक तथा त्योहारी सीजन को देखते हुए आगामी माह में सोने  की कीमतों में गिरावट की संभावना है ग्राहकी निकलने पर इसमें 500 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हो सकती है।