कांग्रेस के सत्ता में आने पर की जायेगी एचएएल की मदद : राहुल

बेंगलुरु, 13 अक्तूबर (वार्ता) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि वह हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्टस लिमिटेड (एचएएल) के कर्मियों की मदद के लिए यहां आये हैं लेकिन कांग्रेस अभी विपक्ष में है और जब सत्ता में आयेगी तो इस सरकारी उपक्रम की भरपूर मदद की जायेगी। गांधी ने एचएएल कल्याण मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि आजादी के बाद देश की समृद्धि के लिए रणनीतिक संस्थानों की स्थापना की गयी थी। इनमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंजीनियरिंग की शिक्षा के लिए और एचएएल रक्षा विमानों के निर्माण के लिए स्थापित किये गये थे। एचएएल की उपलब्धियां शानदार रही हैं। उन्होंने कहा, अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बार कहा था कि अमरीका का सबसे बड़ा दुश्मन चीन नहीं बल्कि रक्षा और आर्थिक क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों के कारण भारत है। गांधी ने कहा, हम यहां आपकी समस्याएं जानने आये हैं हालांकि हम अभी विपक्ष में हैं फिर भी आपकी समस्याओं के समाधान में मदद करेंगे लेकिन हम आपको आश्वस्त करते हैं कि जब सत्ता में आयेंगे और हमारी सरकार बनेगी तो हम आपकी अधिकतम सहायता करेंगे।