पाकिस्तान में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

इस्लामाबाद, 14 अक्तूबर - पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 11 और 24 प्रांतीय सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस दौरान 300 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस दौरान 50 लाख से और ज्यादा वोटर वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से लगभग 23 लाख महिलाएं और लगभग 27 लाख पुरुष हैं। कुल 7,489 वोटिंग केन्द्रों में से 1,727 को और ज्यादा संवेदनशील ऐलाना गया। वोटिंग प्रातःकाल 8 बजे शुरू हुई और यह शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। बता दें कि उपचुनाव नेशनल असेंबली की 11 सीटों, पंजाब असेंबली की 11, ख़ैबर पखतूनवा की 9 और सिंध, बलोचिस्तान में भी 2-2 सीटों पर हो रही हैं।