एफआईआई निवेश बढ़ने से सैंसेक्स अंत में उछला

मुंबई, 14 अक्तूबर (एजैंसी): गत डेढ़ महीने की अशांति के बाद गत सप्ताहांत में विदेशी निवेश बढ़ने से बीएसई व एनएसई में अच्छी तेजी दर्ज की गई। ऑटो, बैंकिंग, इंजीनियरिंग गुड्स, मैटल आदि शेयरों में भारी निवेश की बदौलत बीएसई 34376.99 से बीच-बीच घट-बढ़ के बाद अंतिम दिन अच्छी बढ़त लेकर 34733.58 अंक एवं एनएसई भी 10316.45 से घटा-बढ़ी के बाद अंत में बढ़त लेते हुए 10472.50 अंक पर बंद हुआ। दोनों सैंसेक्स एक दिन पूर्व की अपेक्षा लगभग 95 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए। अंतिम दिन तो विदेशी इक्विज़ भी लगभग 80 प्रतिशत के साथ बढ़त लेकर बंद हुए थे। आलोच्य सप्ताह बीच-बीच बीएसई व एनएसई में मंदा-तेजी का खेल निवेशकों की बदौलत देखा जा रहा था। गत एक-डेढ़ माह के दौरान बीएसई 3500 अंक से अधिक एवं एनएसई भी 1200 अंक से अधिक लुढ़क चुका था। माना जा रहा था कि रुपया विदेशी मुद्राओं की तुलना में गिरने का कारण विदेशी निवेशकों द्वारा यहां बिकवाली करने से विदेशी बांड्स में प्रवेश हो रहा था। जो डेढ़ महीने में यहां बीएसई व एनएसई से निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपए निकल गये, जिसमें विदेशी मुद्रा भारी मात्रा में बाहर जाने से रुपये में गिरावट बढ़ गयी थी। वहीं यूएस फैड बैंक की ब्याज दर गत दिनों बढ़ने का कारण वहां अमेरिका में बेरोजगारी दर में काफी कमी आई तथा वहां घरेलू बिक्री बढ़ने के बाद भी मुद्रास्फीति नियंत्रित होने के समाचार थे। गत दिनों अमेरिका द्वारा अन्य देशों से आयातित सामानों पर अरबों डॉलर की इम्पोर्ट टेरिफ बढ़ा देने तथा अपना निर्यात बढ़ाये जाने की खबरों से वहां अर्थव्यवस्था में अच्छी मजबूती आई है। निवेशकों द्वारा वहां बाँड्स में निवेश बढ़ा देने से यहां के शेयर बाजारों में मंदे का दलदल बन गया। वहीं गत सप्ताह भी यही ज़लज़ला दिख ही रहा था, लेकिन अंतिम दिन जो यहां बीएसई व एनएसई में अच्छी बढ़त दिखी, अर्थात् एक दिन पूर्व यानि वीवार की अपेक्षा शुक्रवार को बंद होते समय बीएसई 732.43 एवं एनएसई 237.85 अंक बढ़ चुका था। ऐसा संकेत मिला कि विदेशी निवेशकों ने लाँग टर्म के बांड्स निवेश करने के बाद पुन: यहां शेयरों में वापिसी खरीद बढ़ाई, जिसमें मुख्यतौर पर ऑटो में मारुति सुजुकी का शेयर एक दिन पूर्व वीरवार की अपेक्षा शुक्रवार को लगभग 400 रुपए बढ़कर बंद हुआ। इसी तरह कुछ और अन्य शेयर जिसमें मैटल में हिन्दाल्को के अलावा एलएंडटी एवं टाटा स्टील के शेयर भी बढ़त में प्रमुख रहे। बैंकों में एचडीएफसी का शेयर अच्छी बढ़त लेकर बंद हुआ।