रुपए संभला : डॉलर-पौंड-यूरो नरम

नई दिल्ली, 14 अक्तूबर (एजैंसी): गत सप्ताह प्रमुख घरेलू व विदेशी मुद्रा बाजारों में विदेशी रुपए की तुलना में विदेशी मुद्राएं अंत में नरम दिखाई दीं। हालांकि अभी रुपया उतना नहीं बढ़ा था। डॉलर मुद्रा की अपेक्षा भारतीय रुपया गत सप्ताह 73.90 से कुछ सुधार के साथ अंतिम सत्र में 73.59 प्रति डॉलर पर सुना गया। यूरो की अपेक्षा रुपया 85.32 से संभलकर अंत में 85.21 प्रति पौंड पर सुना गया।इसी तरह पौंड के सापेक्ष भी भारतीय मुद्रा इसी अवधि में 97.15 से सुधरकर 96.94 प्रति पौंड हुआ। कच्चा तेल वैश्विक स्तर पर गत सप्ताह घटकर अंत में 70.97 डॉलर प्रति बैरल रह गया। पिछले कई दिनों के बाद आलोच्य सप्ताह रुपये की अपेक्षा विदेशी मुद्राओं में नरमी दिखाई दी। हालांकि वह नरमी कितने दिन बनी रहती है या यूं कहिए कि विदेशी मुद्राओं में और गिरावट आती है तो भारतीय जीडीपी में सुधार से अर्थव्यवस्था भी आगे मजबूत बनेगी। जो गत कई दिनों से यहां से विदेशी मुद्राओं का पलायन हो गया था तथा विदेशी बांड यानि प्रतिभूतियों में विदेशी निवेशकों ने भारी मात्रा में लघु व लाँग टर्म में निवेश की खबर सुनी गयी थी, उसके बाद गत सप्ताह अंतिम सत्र में भारतीय स्टॉक्स में विदेशी निवेशकों की लिवाली बढ़ने से विदेशी मुद्राओं का आगमन हुआ, उससे भारतीय मुद्रा को काफी सपोर्ट रहा तथा डॉलर, पौंड  व यूरो की अपेक्षा रुपया जो गत दो-तीन माह से लगभग लुढ़कता जा रहा था, वह गत सप्ताहांत में कुछ संभल गया। हालांकि यह सुधार उतना नहीं था जो कुछ माह पूर्व डॉलर 66 रुपए, पौंड 81 रुपए एवं यूरो 72 रुपए पर चल रहे थे। वैश्विक स्तर पर कच्चा तेल 70/71 डॉलर प्रति बैरल के बीच घूम रहा था। रूस के राष्ट्रपति श्री पुतिन की भारत यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ संधि के उपरांत तेल में नरमी देखी गई है।