बेअदबी व गोलीकांड के आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शीघ्र : बाजवा

फरीदकोट, 14 अक्तूबर (जसवंत सिंह पुरबा) : पंजाब सरकार द्वारा बरगाड़ी बेअदबी व बहबल गोलीकांड के आरोपियों को कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी व इस घटना के सभी आरोपियों को शीघ्र ही सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा। इन बातों का प्रगटावा वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा पर अधारित चार सदस्यीय शिष्टमंडल द्वारा गांव बहबलखुर्द व सरावां के दो युवकों जिनकी 14 अक्तूबर 2015 को बहबल गोलीकांड में मौत हो गई थी, उनकी वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर गाँव बहबल खुर्द व सरावां में गाँव व इलाका निवासियों को संबोधित करते हुए किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा उन पर अधारित शिष्टमंडल को आज गाँव बहबल खुर्द व बरगाड़ी में परिवारों से सहानुभूति प्रकट करने के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि घटित हुए बहबल गोलीकांड को उस समय की सरकार द्वारा टाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही दुखद घटना थी। पंजाब सरकार द्वारा अपने वादे के अनुसार इस घटना की जाँच हेतु जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की स्थापना की गई, जिसके द्वारा अपनी रिपोर्ट दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे और इसके लिए सरकार को अगर माननीय अदालत में कोई और कानूनी कार्यवाही भी करनी पड़ी तो सरकार पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस घटना की गहन जाँच करने व अरोपियों को सज़ा दिलाने के लिए एस.आई.टी. की स्थापना की गई है। जो अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रही है। आम आदमी पार्टी के विधायक एच.एस. फूलका द्वारा बरगाड़ी कांड संबंधी दिए गए इस्तीफे पर आश्चर्य प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि फूलका इस धार्मिक घटना पर भी सियासत कर रहे हैं और इस्तीफों से इस मामले का कोई समाधान नहीं निकलने वाला। उन्होंने कहा कि पंथक गुटों द्वारा बरगाड़ी में निरंतर लगाए जा रहे मोर्चे सबंधी उनका यह लोकतांत्रिक हक है और वह इस सबंधी और कुछ नही कहेंगे। तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि गाँव बहबल खुर्द में गाँव निवासियों द्वारा उनके अधूरे पड़े कम्यूनिटी हाल व सड़कों इत्यादि सबंध में मांगे पेश की गई थीं, जिन्हें शीघ्र ही पूरा करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस अवसर पर फरीदकोट से विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों, पूर्व विधायक मोहम्मद सदीक, महासचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी पवन गोयल, जिला कांग्रे्रस प्रधान जोगिंदर सिंह पंजगराई, जिलाधीश राजीव पराशर, जिला पंचायत व विकास अधिकारी बलजीत कौर व अन्य उपस्थित थे।