पीएम मोदी आज तेल कंपनियों के प्रमुखों से करेंगे मुलाकात  

नई दिल्ली,15 अक्तूबर - पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रहे इजाफे के बीच आज (सोमवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेल कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। मोदी तेल एवं गैस क्षेत्र की वैश्विक और भारतीय कंपनियों के सीईओ के साथ उभरते ऊर्जा परिदृश्य पर बातचीत करेंगे। बैठक में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से वृद्धि पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा होगी। ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध चार नवंबर से लागू होने जा रहा है, ऐसे में तेल कंपनियों के प्रमुखों से मिलकर मोदी तेल बाजार के हालात की जानकारी लेंगे।