अफगानिस्तान के हज़रातुल्लाह ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के

काबुल, 15 अक्तूबर (वार्ता) : अफगानिस्तान के हज़रातुल्लाह जजाई ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के ट्वंटी 20 मैच में नायाब कारनामा करते हुये एक ओवर में छह छक्के जड़ दिये और इसी के साथ ऐसा करने वाले वह मात्र तीसरे बल्लेबाज़ बन गये हैं।   हजरातुल्लाह ने प्रीमियर लीग में काबुल ज्वानन के लिये बल्ख लीजेंड्स के खिलाफ मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिये। बल्लेबाज़ ने काबुल को मिले 245 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिये धुआंधार बल्लेबाजी की। लीजेंड्स के लिये क्रिस गेल ने 48 गेंदों में 80 रन बनाये।   हजरातुल्लाह ने अब्दुल्लाह मजारी के चौथे ओवर में हर गेंद पर छक्के लगाये और इस ओवर में 37 रन जोड़े। उन्हें एक रन वाइड बॉल से मिला। उनकी इस पारी से काबुल ने चार ओवर में ही 70 रन बना लिये। हजरातुल्लाह ने केवल 12 ही गेंदों पर अपना अर्धशतक बना लिया और ट््वंटी 20 में सबसे तेज़ अर्धशतक के युवराज सिंह के रिकार्ड की बराबरी कर ली। भारतीय ऑलराउंडर युवराज ने आईसीसी ट््वंटी 20 विश्वकप-2007 में 12 गेंदों पर 50 रन बनाये थे। उन्होंने स्टअर्ट ब्रॉड के ओवर पर छह छक्के लगाये थे जबकि गेल ने बिग बैश-2016 में एक ओवर में छह छक्के लगाये थे।