बदलते फैशन के साथ बदलें अपनी ज्वैलरी

हर नारी यही चाहती है कि वह अधिक से अधिक सुंदर दिखे। अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए हर औरत हर संभव प्रयास करती है। कोई अपनी त्वचा की देखभाल करती है तो कोई अपनी वस्त्रों की विभिन्नता पर जोर देती है पर इन सब विभिन्नताओं में एक ऐसी भी चीज होती है जिसके बगैर नारी का व्यक्तित्व निखर ही नहीं पाता और वह वस्तु है ‘आभूषण‘-! आजकल रोजमर्रा में आभूषण पहनने के लिए लोगों के पास बहुत च्वाइस है। अब वो जमाने तो गये, जब लोग आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनना पसंद नहीं करते थे। अब तो महिलाएं रोजमर्रा में भी वही ज्वैलरी पहनती हैं जो उनकी ड्रेसेस से मेल खाती हो। लड़कियां व महिलाएं दोनों ही नये ट्रेंड के आभूषणों में खासी रुचि लेने लगी हैं।  आजकल मार्केट में तरह-तरह की विभिन्नताएं छायी हुई हैं। अब वह जमाना नहीं रहा कि महिलाएं वही पुराने सोने-चांदी के ही आभूषण पहनें। आजकल तो महिलाओं को विभिन्न रंग के आभूषण अपनी तरफ खूब आकर्षित करते हैं। रोजमर्रा में इसी तरह की ज्वैलरी पसंद की जाती है। अब बारी है कामकाजी महिलाओं ंकी। कामकाजी महिलाओं को मीटिंग आदि में जाने के लिए अपनी ड्रेसेस के साथ मैचिंग कानों में छोटे से टाप्स, हैंगिंग्स तथा गले में पतली सी चेन में कलरफुल लाकेट पहनना चाहिए। इससे आप समझदार तथा गंभीर लगेंगी। किसी भी प्रकार के आफिशियल डिनर पर जाने के लिए भी आपको किसी प्रकार का ज्यादा या भारी तैयार होकर जाने की कोई जरूरत नहीं है। आफिशियल डिनर पर जाने के लिए एक सुन्दर सा गले पर हल्की-हल्की पतली सी कढ़ाई वाला सुंदर सूट साड़ी पहनें, जिस पर मैचिंग रंग वाला पतला सा मोती, मेटल वाला सेट पहनें। साथ में हाथ में पतला सा ब्रेसलेट व ड्रेस के मैचिंग इयररिंग पहनें या लटकने वाले लम्बे टाप्स कान में पहनें। ॒इन सबके विपरीत यदि आप पार्टी में जा रही हैं तो जाहिर है खुद को आकर्षक दिखाना चाहेंगी। आजकल जिस प्रकार पार्टियों का माहौल बदल रहा है, उसी प्रकार आपको भी अपनी सोच बदलनी होगी। रंगीन पार्टीज में जाने के लिए आपको चाहिए कि आप या तो छोटे व पतले नगों के या फिर रंगीन मोतियों, स्टोंस के डेऊस के मैचिंग सेट पहनें, साथ में पतली चैन जिसमें आकर्षक पेंडल हो, पहनें। पार्टी के लिए याद रखें आपकी ज्वैलरी चमकदार व ड्रेसेस से मेल खाती हो। याद रखें कि सुंदरता केवल सुंदर चेहरे से ही नहीं आती बल्कि सुंदर व्यक्तित्व से भी आती है। आपके व्यक्तित्व को निखारने में आभूषणों का ही सर्वाधिक योगदान होता है, इसलिए सदा फैशन को देखते हुए वैरायटीदार आभूषण पहनें जिससे आपका व्यक्तित्व और अधिक निखरे व आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएं।

-सपना जैन