गर्भावस्था के बारे में कितना जानती हैं आप ?

कहते हैं यह सूचनाओं और जानकारियों का युग है। कोई ऐसा माध्यम नहीं है, आज की तारीख में जो ज्ञान न बांटता हो। जहां से हमें कोई समझदारी न मिलती हो। फोन, इंटरनेट, व्हाट्सअप यानी दिनभर हम जिन तमाम चीजों से बावस्ता रहते हैं, वे तमाम चीजें हमें अपने-अपने ढंग से कुछ न कुछ सिखाती बताती रहती है। सबकी सब कुछ न कुछ ज्ञान बांटती रहती हैं, तो आइये इस क्विज के जरिये परखते हैं कि आखिर आपका हासिल ज्ञान गर्भावस्था के संबंध में कितना सही हैं ? 
1- डॉक्टर क्यों कहते हैं कि प्रेग्नेंट होने की सही उम्र 30 साल से कम है ?
क- क्योंकि इसके बाद महिलाओं के प्रजनन स्तर में कमी आने लगती है।
ख- क्योंकि इसके बाद पैदा हुआ बच्चा मानसिक रूप से कमजोर होता है।
ग- क्योंकि इसके बाद पैदा हुए बच्चे की सामाजिक मान्यता कम होती है।
2- गर्भावस्था के दौरान मूड परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए क्या करना चाहिए?
क- अधिक से अधिक पसंदीदा फिल्में देखनी चाहिएं।
ख- अधिक से अधिक आराम करना चाहिए।
ग- बिना चीनी की दिन में कई बार कॉफी पीनी चाहिए।
3- क्या गर्भावस्था में स्विमिंग एक सुरक्षित एक्सरसाइज है ?
क- हां, बिलकुल 
ख- बिलकुल भी नहीं 
ग- पता नहीं 
4- तीस साल की उम्र के बाद गर्भधारण करने से कई किस्म की परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि-
क- इस उम्र में गर्भ धारण करने से लोग अटपटे ढंग से घूरते हैं।
ख- इस उम्र में शरीर में कई किस्म के हार्मोनल परिवर्तन होते हैं।
ग- इस उम्र में शरीर में लोच -लचक कम हो जाती है 
निष्कर्ष- अगर आपने ध्यान से सभी सवाल पढ़े हैं और उनके उन्हीं जवाबों पर टिक किया  है जो आपके जवाब हो सकते हैं तो गर्भावस्था को लेकर आपकी समझ कुछ इस प्रकार की है-
क- अगर आपके कुल हासिल अंक 10 या इससे कम हैं तो आपको इस सूचना और ज्ञान युग का कोई फायदा नहीं है; क्योंकि गर्भावस्था को लेकर आपकी समझ बहुत सुनी सुनाई और पारम्परिक सी लगती है। आपकी समझ ठोस लोजिकल या डॉक्टर के साथ हुई बातचीत जैसी नहीं दिखती।
ख- यदि आपके कुल हासिल अंक 10 से ज्यादा मगर 15 या इससे कम हैं तो आपको लगभग हर चीज मालूम तो है लेकिन आपमें अपनी समझ की दृढ़ता नहीं है। अगर ऐन वक्त पर किसी ने आत्मविश्वास से आपकी समझ पर सवाल खड़े कर दिए तो आप उसकी अनदेखी कर पाने में असमर्थ हैं।
ग- अगर आपके हासिल अंक 15 से ज्यादा हैं तो फिर वह चाहे जितने हों आपकी गर्भावस्था को लेकर समझ पूरी तरह से सही और वैज्ञानिक तर्कों व निष्कर्षों पर आधारित है ...वेल डन। 

-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर
-प्रस्तुति-पिंकी अरोड़ा