तेल उत्पादक, उपभोक्ता देशों के बीच बढ़े भागीदारी : मोदी

नई दिल्ली, 15 अक्तूबर (भाषा) : कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमतों के उछाल के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेल उत्पादकों और उपभोक्ता देशों के बीच भागीदारी के संबंध पर जोर दिया है ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने में मदद मिल सके। मोदी ने तेल उत्पादक देशों से भी अपील की है कि वे अपने निवेश योग्य अधिशेष को विकासशील देशों के तेल क्षेत्र में वाणिज्यिक लाभ के लिए लगाएं। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। मोदी ने सोमवार को राजधानी में तेल एवं गैस क्षेत्र की देशी-विदेशी कम्पनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बातचीत के दौरान ये सुझाव दिए। प्रधानमंत्री ने बातचीत तेल एवं गैस बाज़ार में भारत की उल्लेखनीय स्थिति का उल्लेख भी किया। प्रधानमंत्री ने दूसरे बाज़ारों की तरह कच्चे तेल के बाज़ार में उत्पादकों और उपभोक्ताओं के बीच मज़बूत भागीदारी स्थापित किए जाने पर जोर दिया है। इससे नरमी से उबर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता आएगी। इस बैठक में सऊदी अरब और यूएई के मंत्री तथा आरामको, ए.डी.एन.ओ.सी., बीपी, रास्नेफ्ट, आई.एच.एस. मार्किट, पायनीयर नेचुरल रिसोर्सिज कंपनी, एतसन इलैक्ट्रिक कम्पनी, टेलूरियन मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी सहित तेल खेत्र की कई कम्पनियों के सीईओ और विशेषज्ञ शामिल हुए। इनके अलावा वित्त मंत्री अरुण जेतली, पेट्रलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और सरकार तथा नीति आयोग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।