केरल : सबरीमाला के मंदिर में प्रवेश करने से महिलाओं को रोका गया 

तिरूवनंतपुरम, 16 अक्तूबर - केरल के निलाकल में आज उस समय तनाव पैदा हो गया, जब महिलाओं का एक समूह सरकारी केएसआरटीसी बस में सवार होकर विश्व प्रसिद्ध अयप्पा मंदिर के नजदीकी सड़क केंद्र के पास मौजूद पांबा पहुंच गया। महिलाओं के इस समूह में पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाली दो लड़कियां भी शामिल थी। पुलिस ने कहा कि तनाव की स्थिति उस समय बनी जब श्रद्धालुओं ने बस को रोककर उसमें सवार सभी महिलाओं को जबरन बस से नीचे उतार दिया, जिनमें उक्त लड़कियां भी शामिल थी। श्रद्धालु 10 से 50 वर्ष  के बीच आयु वाली महिलाओं के मंदिर में प्रवेश का विरोध कर रहे हैं। पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के विरोध के कारण निलाकल, पांबा और सबरीमाला में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। बता दें कि बुधवार शाम को मासिक पूजा के लिए मंदिर के खुलने के बाद सैंकड़ों लोग निलाकल और पांबा के नजदीक अलग -अलग स्थानों पर धरना -प्रदर्शन कर रहे हैं। पांच दिनों तक चलने वाली इस 'पूजा' की समाप्ति 21 अक्तूबर को होगी।