दशहरे के मौके पूरे पंजाब में अध्यापक जलायेंगे मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव और मंत्रियों के पुतले

संगरूर,16 अक्तूबर - (धीरज पशोरिया) - एसएसए/असा अध्यापकों के वेतन में कटौती के बाद अध्यापकों का सरकार के प्रति गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। सांझा अध्यापक मोर्चा के नेता बलबीर चंद लोंगोवाल ने बताया है कि यदि पंजाब सरकार ने संघर्ष कर रहे अध्यापकों की मांगों की ओर कोई ध्यान न दिया, तो दशहरे से एक दिन पहले पंजाब में जिला मुख्यालयों पर पंजाब के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के पुतले जलायें जायेंगे। अध्यापक नेता ने कहा कि सरकार अध्यापकों की मांगों की ओर ध्यान देने की बजाय अध्यापकों को बर्खास्त करने और निकालने के रास्ते ढूंढ रही है। अध्यापक नेता ने बताया कि इस समय पूरे पंजाब में अध्यापक काली पट्टियां बांधकर अपना विरोध जता रहे हैं और पंजाब सरकार की अर्थियां फूंक रहे हैं।