स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा रमसा अध्यापकों का डाटा देने से इंकार 

एसएएस नगर,16 अक्तूबर - (तरविन्दर सिंह बैनीपाल) -लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने आज विद्या भवन जाकर स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार से रमसा अध्यापकों को रेगुलर करने के नाम पर 42,500 से वेतन घटाकर 15,300 रुपए प्रति महीना वेतन करने की सहमति देने वाले 94 प्रतिशत रमसा अध्यापकों का डाटा मांगा। जिस पर स्कूल शिक्षा सचिव ने उनको बाद दोपहर 3.30 बजे दोबारा आकर ले जाने के लिए कहा। जब सिमरजीत सिंह बैंस 94 प्रतिशत सहमति देने वाले रमसा अध्यापकों का डाटा लेने फिर विद्या भवन पहुंचे, तो स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने विधायक बैंस को रमसा अध्यापकों का डाटा यह कहकर देने से इंकार कर दिया, कि वह नियमों के अनुसार यह डाटा बिना लिखित प्रार्थना पत्र और पंजाब के शिक्षा मंत्री की सहमति के बिना नहीं दे सकते। उन्होंने  विधायक बैंस को लिखित पत्र देने के लिए कहा जिस पर विधायक बैंस ने लिखित पत्र देने उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा सचिव के पास डाटा नहीं है, यह अधिकारी झूठ बोल रहे हैं और इन्होंने मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को भी गुमराह किया है, उन्होंने कहा कि वह डाटा लेकर रहेंगे चाहे उनको शिक्षा मंत्री के कार्यालय के समक्ष धरना न देना पड़े।