भगोड़े उद्योगपति विनय मित्तल को इंडोनेशिया ने किया भारत के हवाले

नई दिल्ली, 16 अक्तूबर - करीब 40 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामलों में भगोड़े उद्योगपति विनय मित्तल को सीबीआई की विनती पर इंडोनेशिया ने भारत के हवाले कर दिया है। मित्तल का नाम प्रमुख भगोड़े आर्थिक अपराधियों की सरकारी सूची में शामिल है। इस सूची में विजय माल्या, नितिन संदेसारा, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और जतिन मेहता सरीखे भगोड़े आर्थिक अपराधियों के नाम हैं। बता दें कि इससे पहले इंटरपोल ने सीबीआई की विनती पर विनय मित्तल के विरुद्ध रेड कार्नर नोटिस जारी किया था।