ब्रह्मोस इंजीनियर निशांत अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नई दिल्ली,16 अक्तूबर - पिछले हफ्ते 8 अक्टूबर को संदिग्ध जासूसी के मामले में गिरफ्तार किए गए ब्रह्मोस एयरोस्पेस के इंजीनियर निशांत अग्रवाल की पुलिस रिमांड आज पूरी हो गई। पुलिस रिमांड के बाद निशांत को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। उसे ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान उससे कई केंद्रीय एजेंसियों ने पूछताछ की। निशाांत के बैंक खातों की भी जाांच की जा रही है। यूपी एटीएस ने बताया कि निशाांत के सांगठन ब्रह्मोस एरो स्पेस द्वारा इस बात की अधिकृत पुष्टि की गई है की जो गोपनीय दस्तावेज निशाांत के पर्सनल कम्पूटर में मिले हैं, वह उन्हें अपने पर्सनल कम्पूटर में रखने के लिए अधिकृत नहीं था।