ऑस्ट्रेलिया पासपोर्ट धारक 183 देशों में जा सकते हैं बिना वीज़ा के


 सिडनी, 16 अक्तूबर (हरकीरत सिंह सद्धर) : ग्लोबल पासपोर्ट इंडैक्स की ताज़ा जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियन पासपोर्ट के साथ हम दुनिया के 183 देशों में बिना वीजे के जा सकते हैं। यहां वर्णनीय है कि भारत, चीन, पाकिस्तान, नॉर्थ कोरिया, सऊदी अरब, ईराक, रूस के साथ-साथ 43 अन्य देशों में जाने के लिए वीजे ज़रूरी हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार जापान पहले नंबर पर है। जिसके पासपोर्ट के साथ 190 देशों में बिना पासपोर्ट के जा सकते हैं। दूसरे नंबर पर सिंगापुर का पासपोर्ट है, जिसके साथ 189 देशों में बिना किसी वीजे के एंट्री मिल जाती है। इसके बाद क्रमवार फ्रांस, जर्मनी, साऊथ कोरिया आदि आते हैं। इस सूची के अधीन आते आस्ट्रेलिया का नंबर सातवें स्थान पर आता है फिर भी 183 देशों के लिए किसी वीजे की ज़रूरत नहीं पड़ती। इस सूची के अनुसार भारत का नंबर 81वां आता है। फिर भी भारतीय पासपोर्ट दुनिया के 60 देशों में प्रवेश खुला मिलता है।