31.29 करोड़ की लागत से बनेर् विजीलैंस भवन का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन


एस. ए. एस. नगर, 16 अक्तूबर (के. एस. राणा) : उत्तरी प्रदेश पुलिस द्वारा हथियारों समेत गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ दौरान मिले अह्म सुरागों के बाद पंजाब पुलिस द्वारा बादल परिवार को ज़रूरी सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है। यह विचार मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने स्थानीय सैक्टर-68 में 1.25 एकड़ में 31.29 करोड़ की लागत से तैयार विजीलैंस भवन का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत दौरान सांझे किए। इसी दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रशन के उत्तर में उन्होंने कहा कि उनको पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की जान को बढ़े खतरे सबंधी हाल ही में आई रिपोर्टों की पूरी जानकारी मिली है, इस लिए इनकी सुरक्षा यकीनी बनाना उनका पहला फज़र् है। उन्होंने एक अन्य प्रशन का उत्तर देते हुए कहा कि उनको पता है कि नैशनल ग्रीन ट्रिबियूनल की हदायतों की उल्लंघना करके पराली जलाने वाले किसानों विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है व उनको किसानों की समस्याओं प्रति पूरी हमदर्दी है, पर सरकार कानून के घेरे से बाहर नहीं जा सकती। इसी दौरान धरना दे रहे अध्यापकों सबंध शिरोमणि अकाली दल व आम आदमी पार्टी द्वारा राजपाल को विभिन्न मांग पत्र सौंपने सबंधी पूछे गए प्रशन के उत्तर में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस मसले के हल के लिए पूर्ण प्रयास कर रही है। कैप्टन ने कहा कि अध्यापकों समेत 40 हज़ार के करीब मुलाज़िमों की सेवाएं रैगूलर की जानी है, पर सरकार को वित्तीय संकट कराण इस सबंधी कुछ समय लग सकता है। इस दौरान सरकार ने अध्यापकों के लिए दोनों रास्ते खुले रहे हुए हैं कि या तो वह अपने मौजूदा स्केल पर ही कार्य करते रहे एवं या फिर रैगूलर सेवाओं की नीति अंतर्गत तीन वर्ष के लिए 15,300 रुपए की वेतन पर ज्वाइन कर लें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जिस स्केल की पेशकश की गई है, वह केंद्र के मौजूदा स्केल 13,900 से अधिक है, लिहाजा अब निर्णय अध्यापकों ने लेना है कि उनको किसका चयन करना है। इस मौके उनके साथ वित्तीय मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र सिंह सिंगला, पशु पालन मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, डीजीपी सुरेश अरोड़ा, मुख्य डायरैक्टर विजीलैंस बीके उप्पल, डायरैक्टर विजीलैंस जी नागेश्वर राय, डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा, ज़िला पुलिस प्रभारी कुलदीप सिंह चाहल, हरकेश चंद शर्मा मच्छली कला व जीएस रियाड समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।