बहबल गोलीकांड की जांच हेतु एस.आई.टी. टीम पहुंची बरगाड़ी


फरीदकोट, 16 अक्तूबर (जसवंत सिंह पुरबा) : 14 अक्तूबर 2015 को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबी के रोष में बहबल कलां में शांतमई धरना दे रही संगत पर हुए पुलिस गोलीकांड की जाँच कर रही एस.आई.टी. की टीम ने आज बरगाड़ी पुलिय चौकी पहुँच कर मौके के गवाहों की तहरीर दर्ज की। एस.आई.टी. टीम के वरिष्ठ सदस्य एस.एस.पी. कपूरथला सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहुँची टीम ने अकेले-अकेले गवाहों से पूरी जानकारी हासिल की। सतेंद्र सिंह ने बताया कि एस.आई.टी. कोटकपूरा व बहबल कलां घटनाओं की जाँच कर रही है व बरगाड़ी सिर्फ बहबल कलां घटना से सबंधित गवाह ही बुलाए गए हैं। इन घटनाओं सबंधी यह टीम 16 व 17 अक्तूबर को दो दिन बरगाड़ी रह कर तहरीर लिखेगी व रैस्ट हाऊस फरीदकोट में हर रोज ही टीम हाज़िर होती रहेगी व रह गए व्यक्ति वहीं अपनी तहरीर कलमबद्ध करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं सबंधी कोई गुप्त जानकारी देना चाहता है तो व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि एस.आई.टी. टीम शीघ्र अति शीघ्र अपनी रिपोर्ट देगी। करीब 50-55 गवाहों में आज करीब 15-20 गवाह अपनी तहरीर दर्ज करवाने पहुँचे। तहरीर दर्ज करवाने वालों में पहुँचे शहीद गुरजीत सिंह के पिता साधू सिंह ने बताया कि जाँच का बहाना बना कर समय व्यतीत किया जा रहा है लेकिन कार्यवाही नही की जा रही। उन्होंने कहा कि इस एस.आई.टी. टीम के पश्चात भी अगर इंसाफ नही मिला तो उन्हें कहीं भी इंसाफ नहीं मिलेगा। इस अवसर पर अपनी तहरीर दर्ज करवाने वालों में हाकम सिंह, सेवा सिंह, हरबंस कौर, केवल सिंह, गुरजीत सिंह, जीत सिंह, बूटा सिंह, हरजिंदर सिंह, आत्मा सिंह, साधू सिंह इत्यादि ने कहा कि सरकार कोई कार्यवाही नही कर रही।