सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन द्वारा 1 नवम्बर को पंजाब बंद का आह्वान


चंडीगढ़, 16 अक्तूबर (विक्रमजीत सिंह मान): आल इंडिया सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन द्वारा नवम्बर 1984 सिख नरसंहार व बरगाड़ी -बहिबल कांड के दोषियों को गिरफ्तार करवाने के लिए  1 नवम्बर को पंजाब बंद का आह्वान किया है। फैडरेशन के वरिष्ठ नेताओं करनैल सिंह पीर मुहम्मद व डाक्टर मनजीत सिंह भौमा, सर्बजीत सिंह जम्मू व जस्टिस फार विक्टम की चेयरपर्सन व नवम्बर 1984 सिख नरसंहार की मुख्य गवाह बीबी निरप्रीत कौर ने कहा कि सिख नरसंहार दिवस मनाने के लिए पंजाब सरकार को 1 नवम्बर को सरकारी छुट्टी करने की अपील भी की जाती है। इन नेताओं ने कहा कि यह बंद शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाया जाएगा और इस दौरान पंजाब बंद के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं, प्रैस, मरीज़ों, बारातों, दूध बेचने वालों, सब्ज़ी वाली दुकानों को विशेष तौर पर छूट होगी।