जम्मू-कश्मीर निकाय चुनावर् आखिरी चरण में महज 4.2 फीसदी मतदान


श्रीनगर, 16 अक्तूबर (भाषा) : जम्मू-कश्मीर में चार चरणों में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गए। घाटी में आखिरी चरण में भी कम मतदान का चलन जारी रहा जहां आतंकवाद प्रभावित कश्मीर घाटी में कुल 4.2 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान किया। अधिकारियों ने बताया कि मतों की गिनती 20 अक्तूबर को की जाएगी। श्रीनगर और गांदरबाल जिलों के 308 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह छह बजे प्रारंभ हुआ और शाम चार बजे समाप्त हुआ। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर नगर निगम के 24 वार्डों के 2.42 लाख मतदाताओं में से केवल 9,678 (चार प्रतिशत) मतदाताओं ने वोट डाला। गांदरबाल में 8,908 में से 10.8 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान के अपने अधिकार का उपयोग किया। कश्मीर घाटी में छह जिलों में फैले आठ नगर निकायों में चौथे और अंतिम चरण का मतदान होना था लेकिन इन आठ में से केवल दो निकायों के लिए ही मतदान हुआ। शेष छह निकायों के लिए मतदान नहीं हुआ क्योंकि यहां या तो निर्विरोध जीत हासिल की गई या कोई नामांकन ही नहीं दाखिल हुआ। अधिकारियों ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
चुनाव आम तौर पर शांतिपूर्ण रहा। शहर के बाहरी इलाके सौरा में पथराव कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को दोपहर के बाद आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। प्रदर्शनकारी मतदान में बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे।