बसपा नेता के बेटे ने होटल में पिस्तौल लहराई, केस दर्ज


नई दिल्ली, 16 अक्तूबर (भाषा) : दिल्ली के पांच सितारा होटल के एक हिस्से में हथियार लहराने पर बसपा के एक नेता के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हथियार लहराने के दृश्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने आज बताया कि आरके पुरम के हयात रिजेंसी होटल के सहायक सुरक्षा प्रबंधक ने सोमवार को पुलिस के समक्ष घटना को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद एक लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने बताया कि मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मंत्री ने ट््वीट किया, ‘‘मीडिया में भी नजर आने वाली इस घटना पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हथियार और भादंसं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। सख्त और उचित कार्रवाई की जाएगी। अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह घटना 13 और 14 अक्तूबर के बीच की रात हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बसपा नेता राकेश पांडे का बेटा आशीष पांडे होटल के एक हिस्से में बंदूक लहरा रहा है। पांडे लखनऊ का रहने वाला है। पीड़ित ने एक समाचार चैनल को बताया कि बंदूक लिये व्यक्ति उसके पास आया और उसे अपशब्द कहा। पीड़ित ने दावा किया, ‘‘बंदूक लिए एक व्यक्ति ने मुझे अपशब्द कहे और धमकी देकर चला गया। मैं भयभीत हो गया और डर गया। होटल के कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने हस्तक्षेप का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि वे भी डर गये थे।’’