इटली में दो और सिखों को सार्वजनिक स्थल पर सिरी साहिब  पहनने पर जुर्माना

मिलान (इटली), 17 अक्तूबर (इंद्रजीत सिंह लुगाणा): इटली में सिख धर्म को रजिस्टर्ड करवाने का मामला लगभग 20 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आज वहीं पर खड़ा दिखाई दे रहा है। इटली में कई सिखों पर सिरी साहिब पहनने के केस इटली के विभिन्न थानों में दर्ज हो चुके हैं जोकि आज तक भी तारीखें भुगतने के लिए इटली के कोर्ट-कचहरियों में चक्कर लगा रहे हैं और जिनकी कोई सिख नेता सुध नहीं ले रहे। उल्लेखनीय है कि  इटली सरकार के कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को सिरी साहिब या कृपान आदि सार्वजनिक स्थानों पर ले जाने की अनुमति नहीं है चाहे यह ककार (सिरी साहिब) सिख कौम के धर्म की रक्षा संबंधी अहम स्थान रखते हैं, जिस संबंधी विगत समय में इटली सरकार का विशेष प्रतिनिधिमंडल इटली के सिख नेताओं को इटली में सुरक्षा संबंधी अवगत करवाता हुआ ‘4’ इंच की कृपान की अनुमति संबंधी इटली के सिख नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर चुका है, परंतु इन सिख नेताओं की आपसी सहमति न होने के कारण सिख धर्म की रजिस्ट्रेशन व सिरी साहिब का मुद्दा वहीं का खड़ा है। सिख धर्म के मामले संबंधी कई सिख नेताओं के साथ बातचीत के दौरान धर्म रजिस्टर्ड करवाने की दिलचस्पी खत्म हो गई है और किसी का भी धर्म रजिस्टर्ड करवाने के लिए उत्साह नहीं दिख रहा।