शिक्षा मंत्री ने नियमित हुए अध्यापकों को बांटे नियुक्ति-पत्र

चंडीगढ़, 17 अक्तूबर (अ.स.) : शिक्षा मंत्री पंजाब श्री ओम प्रकाश सोनी ने आज यहाँ अपने सरकारी रिहायश में विभिन्न सोसायटियों अधीन कार्यरत रेगुलर किये गए अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बाँटे। इस अवसर पर जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री श्री सोनी ने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार अध्यापकों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और इस सोच को मु॒य रखकर ही अध्यापकों को रेगुलर करने का॒फ़ैसला लिया गया है और यह फ़ैसला लेने से पहले विभिन्न अध्यापक यूनियनों के साथ इस स॒बन्धी कई मीटिंगें की गई थीं जिनमें यूनियन नेताओं को सरकार की योजना संबंधी बता दिया गया था और यूनियन नेताओं द्वारा इस योजना पर सहमति दी गई थी, जिसकेउपरांत इन अध्यापकों को रेगुलर किया गया है। उन्होंने कहा कि इन रेगुलर किये गए अध्यापकों को पिछली सरकार द्वारा भर्ती होने वाले समूह सरकारी कर्मचारी को पहले तीन साल प्रोबेशन के दौरान 9200 रुपए देने का जो फ़ैसले लिया था उस अधीन ही 9200 रुपए पर भर्ती किया जाना था परंतु हमारी सरकार ने इनको 15300 हज़ार रुपए देने का फ़ैसला किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विरोधी पार्टियाँ राजनैतिक लाभ लेने के लिए अध्यापक यूनियनों के नेताओं को गुमराह करके बिना कारण शोर मचा रही हैं। जबकि सरकार ने इन रेगुलर किये अध्यापकों की यह निजी इच्छा है कि उन्होंने रेगुलर होकर 15300 हज़ार रुपए महीने पर नौकरी करनी है या मौजूदा समय में जिन सोसायटियों अधीन काम कर रहे हैं उन सोसायटियों के अधीन नौकरी करते हुए पूरी तनख़्वाह लेनी है जो वह ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इन सोसायटियों को भंग नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 10 साल सत्ता में रही अकाली सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान 2007 में यह भर्ती की थी परन्तु इनको कभी भी पक्का करने बारे नहीं सोचा जबकि जब अध्यापकों ने पक्के होने की माँग की तो उनको पीटा था। इस अवसर पर उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 5178 अधीन भर्ती हुए अध्यापक जो अभी रेगुलर नहीं हुए उनको भी सरकार जल्द पक्का करने जा रही है।