एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग कप : थल सेना के नायक आशीष बने विजेता

धर्मशाला, 17 अक्तूबर (सतेंद्र धलारिया) : पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात बिलिंग घाटी में आयोजित तीन दिवसीय सेना के एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग कप के विजेता का खिताब भारतीय थल सेना के नायक आशीष के नाम रहा है, जबकि दूसरे स्थान में थल सेना के ही ए. कुपुस्वामी तथा तीसरे स्थान में भी थल सेना के ही नायक सुनील ने कब्ज़ा किया, जबकि सेना के अन्य वर्ग से कोई भी प्रतिभागी पहले तीन स्थानों में कब्जा नहीं कर पाया। इस प्रतियोगिता में कुल चार राउंड रखे गए। बुधवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह मुख्यातिथि रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इसमें नायक आशीष ने 1179, हवलदार ए. कुपुस्वामी ने 1466 तथा नायक सुनील ने 1567 अंक प्राप्त किए। इसमें सबसे कम अंक हासलि करने वाले आशीष को विजेता घोषित किया गया। देश में पहली बार सेना द्वारा आयोजित एक्यूरेसी कप में सेना के सभी वर्गों के प्रतिभागियों के अलावा अर्द्धसैनिक बलों से असम राइफ ल व बी.एस.एफ. के प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस मौके पर सेना के अधिकारियों सहित एस.डी.एम. बैजनाथ विकास शुक्ला व नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला की अध्यक्षा रूचि कपूर भी विशेष रूप से मौजूद रही। बीड़-बिलिंग में हर वर्ष होगा प्रतियोगिता का आयोजन : बिलिंग में पहली बार सेना द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता हर साल होगी। सेना के अधिकारी खुद इस आयोजन को करवाने के इच्छुक हैं। हालांकि अभी तक यहां सेना ने पहली बार केवल एक्यूरेसी कप का ही आयोजन किया है, लेकिन अगली बार से सेना यहां क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता भी आयोजित कर सकती है। सेना हर चुनौती से निपटने में सक्षम : रणवीर सिंह : उत्तरी कमान के कमांडर लैफ्टिनैंट जनरल रणवीर सिंह ने कहा कि भारतीय सेना देश की सुरक्षा के दौरान हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है तथा अगर ज़रूरत पड़ेगी तो सेना दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई के लिए भी तैयार है।