सबरीमाला मंदिर मामला : पुलिस व अयप्पा श्रद्धालुओं में झड़प

निलक्कल (केरल), 17 अक्तूबर (भाषा) : सबरीमाला में सभी उम्र की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर जारी प्रदर्शन बुधवार को हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। एक महीने की लंबी पूजा के लिए भगवान अयप्पा मंदिर के पट खुलने से पहले जमा भीड़ को पुलिस ने तितर-बितर करने की कोशिश की जिसमें एक बूढ़ी महिला और कुछ अन्य लोग घायल हो गए।  मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते निलक्कल में माहौल सुबह ही तनावपूर्ण हो गया जब प्रदर्शनकारियों ने रास्ते की घेराबंदी शुरू कर दी। पत्रकारों समेत युवा महिलाओं को आगे जाने से रोका गया।  प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच उस समय झड़प शुरू हुई जब प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू की। पुलिस के बार-बार आग्रह के बाद भी प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे। इस पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी निकट के जंगली क्षेत्र में भाग गए। घायल महिला के सिर से खून बह रहा था। उसे घटनास्थल से दूर ले जाया गया। पत्थरबाजी की वजह से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और इस क्षेत्र में अब भी तनाव पसरा हुआ है। इसी बीच प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में दक्षिणपंथी संगठन ‘अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद’ और ‘सबरीमाला समरक्षणा समिति’ ने मध्यरात्रि से 24 घंटे की हड़ताल शुरू करने का आह्वान किया है।