देवधर ट्रॉफी में अश्विन और रैना को मौका

नई दिल्ली, 18 अक्तूबर (वार्ता) : विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर और अजिंक्या रहाणे को 23 अक्टूबर से होने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामैंट प्रो. डी बी देवधर के लिए इंडिया ए, इंडिया बी और क्रमश: इंडिया सी टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने गुरूवार को इस लिस्ट ए टूर्नामेंट के लिये तीनों टीमों का चयन किया जो दिल्ली में 23 अक्टूबर से खेला जाना है। इन टीमों में भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बायें हाथ के बल्लेबाज़ सुरेश रैना को मौका दिया गया है। दोनों के लिये अगले साल के विश्वकप से पहले खुद को दावेदारी में लाने का यह अंतिम मौका होगा। इंडिया ए की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ कार्तिक को सौंपी गई है। कार्तिक को वैस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ के पहले दो मैचों के लिये भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। कार्तिक इससे पहले एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इंडिया ए टीम में कई स्टार खिलाड़यिं की भरमार है। भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी पृथ्वी शॉ, अनुभवी बल्लेबाज़ करूण नायर, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर कृणाल पांड्या और बल्लेबाज़ नीतीश राणा को टीम में शामिल किया है। भारत की सीमित ओवरों की टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे अश्विन के लिये इस फार्मेट में खुद को साबित करने का यह शानदार मौका है। भारत के लिये 111 वनडे में 150 विकेट ले चुके अश्विन ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच 30 जून 2017 को वैस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था। वह उसके बाद से ही भारत की वनडे और ट्वंटी 20 टीमों से बाहर चल रहे हैं। उनका आखिरी ट्वंटी 20 मैच 9 जुलाई 2017 को था। अश्विन के साथ भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वनडे टीम में वापसी हो चुकी है जबकि अश्विन को वनडे टीम में वापसी का इंतजार है। इंडिया बी टीम में श्रेयस अय्यर के साथ मनोज तिवारी, युवा विकेटकीपर अंकुश बैंस, हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित रायुडू, लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज़ नदीम और तेज़ गेंदबाज़ वरुण आरोन को जगह मिली है। भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्या रहाणे को इंडिया सी का कप्तान बनाया गया है।